लोकसभा में उठी सवर्ण आयोग के गठन की मांग

नई दिल्ली : लोकसभा में गुरुवार को सवर्ण जातियों की समस्याओं की सुनवाई और उसके समाधान के लिए सवर्ण आयोग के गठन की मांग उठी। सदन में शून्यकाल की कार्यवाही के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य भैरों प्रसाद मिश्रा ने सवर्ण आयोग के गठन की मांग उठाते हुए कहा कि अगड़ी जातियों की भी कई समस्याएं हैं जिनको लेकर वह परेशान रहते हैं। ऐसे में अन्य पिछड़ी जाति (ओबीसी) आयोग, अनसूचित जाति जनजाति (एससी-एसटी) आयोग और दूसरी जातियों के लिए बने आयोग और संस्थाओं की तर्ज पर सवर्णों के लिए भी एक आयोग का गठन किया जाना चाहिए। उत्तर प्रदेश के बांदा लोकसभा सीट से सांसद मिश्रा ने कहा कि अगर अन्य जातियों के लिए गठित आयोगों की तरह ही सवर्ण आयोग का गठन हो जाएगा तो अगड़ी जातियों को अपनी समस्याओं का समाधान पाने में मदद मिलेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com