आगरा : थाना सदर क्षेत्र में नए साल का जश्न मनाने के बाद लौट रहे कार सवार युवक मंगलवार की भोर हादसे का शिकार हो गये। उनकी कार डिवाइडर से टकरा गयी, जिसमें 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए एसएन अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं दूसरा हादसा टेडी बगिया पर हुआ जिसमें दो मोटरसाइकिलों के आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग गंम्भीर रूप से घायल हो गये, जिनका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। पहली घटना में नए साल का जश्न मनाकर कार सवार तीन युवक मंगलवार को भोर में लौट रहे थे। उनकी कार सदर क्षेत्र में गोल चक्कर चौराहे पर डिवाइडर से जा टकरा गई, जिसमें एक की मौत हो गयी। वहीं दो लोग गंम्भीर रूप से घायल हो गये।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए एसएन अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कार सवारों की पहचान नहीं हो सकी। थाना प्रभारी ने बताया मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष है। घायल हुए युवकों की उम्र भी 32 से 34 वर्ष के लगभग है। दोनों अभी बेहोश हैं। होश में आने पर जानकारी हो पाएगी। वहीं दूसरे हादसे में हाथरस रोड पर टेढ़ी बगिया के पास से दो मोटरसाइकिल पर तीन युवक जा रहे थे। इलाहाबाद बैंक के पास इनकी गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गए। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तीनों को चौहान नर्सिंग होम में भर्ती कराया है। इनकी उम्र 23 से 25 वर्ष के लगभग है। पुलिस जानकारी जुटा रही है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal