नई दिल्ली : मेघालय की अवैध कोयला खान में फंसे 15 मजदूरों को बचाने के लिए राहत कार्य में तेजी लाने और सरकार को पर्याप्त कदम उठाने की मांग करने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है। सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर कल यानि 3 जनवरी को सुनवाई को तैयार हो गया है। वकील आनंद ग्रोवर ने इस याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग करते हुए चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष मेंशन किया। कोर्ट ने इस पर 3 जनवरी को सुनवाई करने का आदेश दिया। मेघालय की लुमथरी की कोयला खदान में पिछले 13 दिसंबर से 15 मजदूर खदान में फंसे हुए हैं। 13 दिसंबर को अचानक पानी बढ़ जाने से एक संकरी सुरंग के जरिये खदान में घुसे मजदूर अंदर से बाहर नहीं आ पाए। न वे खुद बाहर आ पा रहे हैं और न ही बचावकर्मी अंदर जा पा रहे हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal