देवरिया। पाकिस्तान के सीमा पर सीज फायर का उल्लंघन करने पर शहीद देवरिया के लाल सत्यनारायण का पार्थिव शरीर आज देवरिया पहुंच गया है। उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। उधर अपने भतीजे के शहीद होने की सूचना चाची ने भी दम तोड़ दिया।
जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में शनिवार को शहीद देवरिया जनपद के बांसपार बैदा के लाल सत्य नारायण यादव का पार्थिव शरीर गांव पहुंच गया है। आज उनका पार्थिव शरीर लेकर जैसे ही बीएसएफ के अधिकारी तथा सत्यनारायण के साथ पहुंचे, गांव में चारों तरफ कोहराम मच गया। उनके घर के आसपास सैकड़ों की संख्या लोग जुट गए हैं। वहां पर मौजूद हर शख्स की आंख नम है।
सदर कोतवाली के बांसपार बैदा गांव निवासी सत्य नारायण यादव बीएसएफ की 33वीं बटालियन में एएसआइ के पद पर तैनात थे, वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में थी। शनिवार की रात पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग हुई, इस दौरान उन्हें गोली लग गई और वह शहीद हो गये। सोमवार की सुबह पांच बजे शहीद का शव गांव पहुंचा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal