पीजे कुरियन समझदारी दिखाते हुए छोड़ें राजनीति- कांग्रेस युवा ब्रिगेड

उधर, केरल में चेंगन्नूर उपचुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस की युवा ब्रिगेड के निशाने पर पार्टी के वरिष्ठ नेता आ गए हैं. युवा ब्रिगेड ने साफ तौर पर कहा है कि राज्यसभा के उपसभापति पीजे कुरियन को सदन में दोबारा नहीं भेजा जाना चाहिए. बता दें कि केरल में तीन राज्यसभा सीटें इस महीने खाली हो रही हैं.

ऐसे में सदन में विधायकों की संख्या बल के मुताबिक सीपीआई(एम) के नेतृत्व वाली लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट को दो सीटें और कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट को एक सीट मिल सकती हैं. ऐसे समय में कांग्रेस के एक विधायक ने सोशल मीडिया फेसबुक पर लिखा कि उम्‍मीद है कि राज्यसभा में तीन सत्र पूरा करने वाले पीजे कुरियन इस बार समझदारी दिखाते हुए अपनी राजनीति छोड़ देंगे. इसके अलावा चार अन्य विधायकों ने भी कुरियन को दोबारा नामित करने के खिलाफ रविवार को मोर्चा खोल दिया. उन्होंने कहा कि कुरियन अस्सी के दशक से संसद में हैं और अब समय आ गया है कि वे युवा लोगों के लिए जगह खाली करें.