CJI रंजन गोगोई पूर्व प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति वाई. के. सभरवाल पर लिखी एक किताब को जारी किया

 प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजन गोगोई ने सोमवार को कहा कि जो लोग अदालत और कानून की पढ़ाई करते हैं, उनमें से ज्यादातर आम लोगों के अदालतों से न्याय पाने के सफर से बेखबर रहते हैं और किसी भी न्यायाधीश का काम कानून की किताब का जीवन के साथ समन्वय बनाना होता है.

वह पूर्व प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति वाई के सभरवाल पर लिखी एक पुस्तक को जारी किये जाने के मौके पर बोल रहे थे.

प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ‘‘जो लोग अदालत और कानून की पढ़ाई करते हैं, उनमें से ज्यादातर आम आदमी के उन अनुभवों से अनजान होते हैं जो वह अदालत से इंसाफ हासिल करने के लिए जद्दोजेहद करता है. न्यायाधीशों को उनकी तकदीर का फैसला करने के लिए बुलाया जाता है, वे उनके तकदीर और साहस के गवाह होते हैं. मेरे दिमाग से किसी भी न्यायाधीश का कार्य कानून की किताब का जीवन के साथ समन्वय कायम करना होता है.’’

न्यायमूर्ति गोगोई ने कहा कि वह ‘बियोंड द नेम जस्टिस वाई के सभरवाल, एक फुलफिलींग जर्नी’ पुस्तक जारी करने के मौके पर मौजूद रहकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com