आकाश अग्निहोत्री, रायबरेली. जनपद रायबरेली के लालगंज-रायबरेली मार्ग में आज एक डम्फर और रोडवेज बस की आपस में जबरदस्त टक्कर हुई, जिसमे करीब एक दर्जन यात्रियों को गम्भीर चोटे आयी है, साथ ही बस का ड्राइवर रायबरेली के तेलियाकोट निवासी शहनवाज गम्भीर रूप से घायल हो गया, वही डम्फर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्रातः लालगंज से यू पी 33 एटी 5331 बस रायबरेली आ रही थी और रायबरेली से यूपी 32 जेएन 5823 डम्फर लालगंज की ओर जा रही था, अटौरा चौकी से कुछ दूरी पर दोनों वाहनों की आमने सामने भिड़ंत हो गयी, घटना में बस ड्राइवर के अलावा शकुन्तला निवासिनी बनपुरवा सरेनी,तुषार मिश्रा निवासी आदर्श नगर लालगंज,शिवम गोस्वामी निवासी सरांय बहेरिया खेड़ा सरेनी, सहदेव निवासी रउतापुर सरेनी, श्रीमती निरंजन निवासिनी अटौरा बुजुर्ग, अभिषेक कुमार निवासी छिवलहा सरेनी, पंकज पाण्डे निवासी शिवपुरी गेंगासो, दीपक अग्रवाल निवासी लालगंज, शत्रोहन निवासी पूरे बंधन सिंह मीठापुर लालगंज, शिवकुमार निवासी चिकवाही मण्डी, लालगंज गम्भीर रूप से घायल हो गये।
वही चौकी इंचार्ज फरीद खान के मुताबिक डम्फर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश जारी हो गयी, मौके पर तत्काल पहुची पुलिस ने घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुँचाया, जिसमें कई गम्भीर रूप से घायल हैं ।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal