13 फरवरी को कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में पुरस्कार देंगे हामिद अंसारी
नई दिल्ली : विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियों को पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी पुरस्कृत करेंगे। मसीह उल मुल्क हकीम अजमल खान मेमोरियल सोसायटी द्वारा 13 फरवरी को दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में आयोजित समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। मसीह उल मुल्क हकीम अजमल खान मेमोरियल सोसायटी के महासचिव डॉक्टर असलम जावेद ने बताया कि इस कार्यक्रम में यूनानी चिकित्सकों, स्कॉलरों, दवा बनाने वाली कंपनियों, उर्दू, हिंदी, अंग्रेजी के पत्रकारों को पुरस्कृत किया जाएगा। जावेद ने कहा कि सोसायटी के तरफ से पिछले 24 सालों से लगातार यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस पुरस्कार वितरण का उद्देश्य समाज में बेहतर कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करना है ताकि लोग सामाजिक सरोकारों से भी खुद को जोड़ने की दिशा में अग्रसर रहें। कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस कार्यक्रम में देश-विदेश से बड़ी तादाद में लोग हिस्सा लेंगे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal