नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसरो के वैज्ञानिकों को दुनिया के सबसे छोटे उपग्रह सेटेलाइट को लॉन्च करने की उपलब्धि हासिल करने पर शुक्रवार को बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ट्वीट के जरिये कहा कि इस प्रक्षेपण के साथ ही भारत सूक्ष्म-गुरुत्वाकर्षण प्रयोगों के लिए एक कक्षीय मंच के रूप में अंतरिक्ष रॉकेट के चौथे चरण का उपयोग करने वाला पहला देश भी बन गया है। उन्होंने कहा कि पीएसएलवी के एक और सफल प्रक्षेपण के लिए हमारे अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को हार्दिक बधाई। इस लॉन्च ने भारत के प्रतिभाशाली छात्रों द्वारा निर्मित कलामसेट की कक्षा में प्रवेश किया। इसरो ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन केंद्र से सेटेलाइट अलार्म सेट माइक्रोसाइट आर को लॉन्च किया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal