नई दिल्ली : पहाड़ी इलाकों से आ रही बर्फीली हवाओं ने पूरे उत्तर भारत समेत दिल्ली-एनसीआर को अपनी चपेट में ले लिया है। इसकी वजह से पारे में गिरावट देखने को मिल रही है। दोपहर के समय धूप निकलने से लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिलती जरूर दिखाई दे रही है लेकिन शाम होते ही लोगों को फिर से बर्फीली हवाओं का सामना करना पड़ता है। दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे की सापेक्षिक आर्द्रता 94 फीसदी तक दर्ज की गई। दिन के समय हल्का धुंध छाये रहने और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग के अनुसार 31 जनवरी को बारिश के बाद ही सर्दी से राहत मिलने की कुछ संभावना है। 30 जनवरी की शाम से बूंदाबांदी के आसार हैं। यह 1 फरवरी तक जारी रहेगी। इस दौरान तेज बारिश की संभावना कम ही है, लेकिन इस बारिश की वजह से सर्दी से लोगों को राहत मिलेगी। स्काइमेट के अनुसार मौजूदा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन अब जम्मू-कश्मीर के नॉर्थ हिस्से में चला गया है। इस सिस्टम की वजह से 30 और 31 जनवरी को दिल्ली में बारिश भी होगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal