सीतापुर में नहीं मिली जुलूस व रैली की अनुमति, बोले जल्द फिर आऊंगा
सीतापुर : जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं। जो हिंदू हित का कार्य करेगा, उनके सम्मान की लड़ाई लड़ेगा और अयोध्या में मंदिर निर्माण कराएगा, उसी को जनता जनार्दन चुनेगी। यदि सरकार मंदिर निर्माण नहीं कराती है तो आने वाली नौ फरवरी को दिल्ली में विशाल जनसभा में हिंदू हित के लिए संघर्ष करने वाली पार्टी की घोषणा की जाएगी। यह बातें मंगलवार को सीतापुर पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.प्रवीण भाई तोगड़िया ने कही। वे शहर में प्रस्तावित जुलूस व रैली में शामिल होने आए थे मगर जिला प्रशासन से इसकी अनुमति नहीं दी। ऐसे में मायूस कार्यकर्ताओं को महज उनका स्वागत कर संतोष करना पड़ा।
मालूम हो कि अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद की जिला इकाई की ओर से 29 जनवरी को शहर में जुलूस व रैली का कार्यक्रम था। परिषद कार्यकर्ता इसकी तैयारी में जुटे थे। यही नहीं जिला संगठन के कार्यकर्ता प्रस्तावित कार्यक्रम की अनुमति लेने की जुगत में थे। पर प्रशासन ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी। हालांकि प्रवीण तोगड़िया मंगलवार को शहर के श्यामनाथ मंदिर के समीप पहुंचे। यहां पर कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम में तोगड़िया ने कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्हें किसी से भी डरने या फिर झुकने की जरुरत नहीं है। हमें हर हिंदू को स्वस्थ, समृद्घ एवं स्वाभिमानी बनाना है। तोगड़िया ने जिलाध्यक्ष को आश्वासन दिया कि जल्द ही जनता के बीच आऊंगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal