कोलकाता : कोलकाता में सीबीआई और पुलिस के बीच जारी टकराव को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार सुबह राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से बात की है। राजभवन सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि उन्होंने राज्यपाल को फोन किया था और घटना के बारे में बातचीत की है। राज्यपाल ने उन्हें बताया है कि पूरे प्रकरण को लेकर उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव मलय डे और पुलिस महानिदेशक विरेंद्र कुमार को तलब किया था। राज्यपाल ने इन दोनों से घटना की रिपोर्ट भी ली है और सीबीआई अधिकारियों के खिलाफ बल प्रयोग करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। बताया गया है कि गृह मंत्री ने आश्वासन दिया है कि राज्यपाल के अनुशंसा के अनुसार गृह मंत्रालय हर तरह की कारवाई के लिए तैयार है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal