लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र के पहले दिन मंगलवार को राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष ने हंगामा किया। विपक्ष के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और राज्यपाल की ओर कागज के गोले उछाले। राज्यपाल ने पूर्वान्ह ग्यारह बजे समवेत सदन में जैसे ही अभिभाषण पढ़ना शुरू किया, विपक्ष ने हंगामा किया। राज्यपाल की तरफ कागज के गोले फेंके। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने फाइल कवर के सहारे उन्हें रोक लिया। विपक्ष के सदस्यों ने ‘राज्यपाल वापस जाओ’ के नारे भी लगाये। विपक्षी सदस्यों के लगातार शोरगुल के बीच राज्यपाल ने अभिभाषण पढ़ना जारी रखा और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में सदन को अवगत कराया।
सीएम योगी ने की विपक्ष के हरकत की तीखी आलोचना
विपक्षी विधायकों के इस कृत्य की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीखी आलोचना की है। उन्होंने इस घटनाक्रम को अलोकतांत्रिक करार दिया है। योगी ने कहा, जिस तरीके से राज्यपाल के खिलाफ नारेबाजी की गई और सपा विधायकों ने कागज के गोले राज्यपाल पर फेंके, वह निंदनीय है। राज्यपाल के सामने सपा-बसपा विधायकों के इस दुर्व्यवहार की हम आलोचना करते हैं। उनके इस रवैये से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह किस प्रकार का सिस्टम चाहते हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal