लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के हंगामे और राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान समाजवादी पार्टी के विधायक सुभाष पासी बेहोश हो गये। आनन फानन में उन्हें विधान भवन में स्थित चिकित्सालय ले लिया ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें सिविल अस्पताल रेफर कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। सुभाष पासी गाजीपुर जिले के सैदपुर सीट से दूसरी बार विधायक चुने गये हैं। उनके बेहोश होने के समय राज्यपाल राम नाईक विधानसभा और विधान परिषद के संयुक्त अधिवेशन को सदन में संबोधित कर रहे थे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal