शहडोल : मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में मंगलवार देर रात एक कार सडक़ किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में तीरंदाजी के दो राष्ट्रीय खिलाड़ियों की मौत हो गई। पुलिस को बुधवार सुबह घटना की जानकारी मिली। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को जब्त कर परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस अनुसार शरद सुरेन और जसपाल सिंह रांची के एक्सपोर्ट क्लब से तीरंदाजी के नेशनल प्लेयर बने थे। दोनों किसी काम से शहडोल आए थे। मंगलवार देर रात करीब 12 बजे के आस—पास दोनों अपनी कार से शहडोल से गुजरने वाले नेशनल हाइवे नंबर 43 से निकल रहे थे।
इस दौरान सडक़ किनारे खड़ी एक ट्रक में जा भिड़े। बताया जा रहा है कि ट्रक सडक़ किनारे पर खड़ा हुआ था, जिसकी पार्किंग लाइट नहीं जल रही थी। इसी वजह से दोनों खिलाडिय़ों की कार उसके पिछले हिस्से में जाकर घुस गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। घटना में दोनों ही खिलाडिय़ों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस को बुधवार सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने रांची स्थित दोनों ही खिलाडिय़ों के परिजनों को दे दी है और वहां से मृतकों के परिजन रवाना हो गए हैं। दोनों खिलाडिय़ों के शव को बुढ़ार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवाया गया है और परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal