नकलविहीन परीक्षा का दावा, स्पेशल टास्क फोर्स लगी
लखनऊ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आज से शुरू हो गईं। हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 31,95,603 विद्यार्थी जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा में 26,11,319 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड परीक्षा 2019 में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उप मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने भी परीक्षार्थियों को बधाई देते हुए बिना किसी डर और तनाव के परीक्षा देने को कहा है। गुरुवार को पहली पाली में हाईस्कूल की संगीत गायन एवं इंटरमीडिएट की काष्ठ शिल्प, ग्रंथ शिल्प एवं सिलाई की परीक्षा हो रही है, जबकि दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र एवं तर्कशास्त्र की परीक्षा होगी।
प्रदेश सरकार ने नकल रोकने के सिए 1314 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील और 448 परीक्षा केंद्रों को अतिसंवेदनशील केंद्र घोषित किए हैं। परीक्षा केंद्रों पर नजर बनाए रखने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स भी बनाई गई है। नकल पर सख्ती की वजह से इस बार परीक्षार्थियों की संख्या पिछले साल के मुकाबले कम है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि इन परीक्षाओं के लिए कुल 8,354 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी केंद्र सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। परीक्षाओं में नकल और उत्तर पुस्तिकाओं की हेराफेरी पर अंकुश लगाने के लिए क्रमांकित उत्तर पुस्तिकाओं की व्यवस्था की गई है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal