हापुड़ : हरियाणा से अपनी रिश्तेदारी में शोक व्यक्त करने अमरोहा जा रहे एक परिवार के तीन सदस्यों सहित चार लोगों की एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हरियाणा के राजकुमार की अमरोहा एक रिश्तेदार की मौत हो गई थी, जिसमें परिवार के सदस्य आशा रानी, उनके पुत्र रवि,मोनू को टैक्सी चालक राजेंद्र अपनी वैगनआर कार में लेकर वृहस्पतिवार देर रात अमरोहा जा रहा था| तभी सिम्भावली थाना क्षेत्र में रात्रि 2.30 बजे कार एक ट्रक से टकराने टकरा गई। जिससे कार में सवार चारों लोगों की मौत हो गई। एएसपी राममोहन सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| उन्होंने बताया कि मृतकों के घरवालों को सूचना दे दी गई है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal