(मध्यप्रदेश) मुरैना : कलेक्टर प्रियंका दास ने महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति नहीं आने पर डीपीओ, सीडीपीओ सहित 85 सुपरवाइजरों के जनवरी माह के वेतन पर रोक लगा दी है। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सरकारी योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दरअसल, कलेक्टर प्रियंका दास ने महिला बाल विकास द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कार्य पूर्ण नहीं करने और लापरवाही बरतने के चलते महिला बाल विकास के डीपीओ, सभी परियोजनाओं के 10 परियोजना अधिकारी एवं जिले के 85 सुपरवाईजरों का जनवरी माह का वेतन आहरित नहीं करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि योजनाएं धरातल पर दिखें, कागजों में नहीं। कलेक्टर ने कहा कि जिले में मिनी आंगनवाड़ी केन्द्र सहित 513 आंगनवाड़ी संचालित हैं। केन्द्रों पर संचालित योजनाओं का सुचारू रूप से संचालन हो। समय पर पोषण आहार एवं कुपोषित बच्चों को नियमानुसार एनआरसी केन्द्रों पर दाखिल कराया जाए। योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी समय पर कार्य नहीं करते हैं, उनके विरुद्ध वेतनवृद्धि रोकने की कार्यवाही की जाए और फिर भी कार्य नहीं करते हैं, तो सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जाएगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal