प्रयागराज : मऊ आइमा थाना क्षेत्र के राम फल की नारी गांव के समीप मंगलवार की भोर हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है। हादसे के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक गंगापार नागेन्द्र सिंह ने बताया कि राम फल की नारी के समीप एक बोलेरो सोरांव की ओर से प्रतापगढ़ की ओर जा रही थी। किसी वाहन को ओवर टेक करते समय सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ने के बाद, बोलेरो पलट गई। हादसे में बोलेरो में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो की उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भेजा गया, लेकिन उनकी अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही मौत हो गई। हादसे में दो पुरुष और दो महिलाएं एवं एक बच्चे की मौत हो गई है। घटना की खबर लिखे जाने तक पूरी जानकारी नहीं मिल पाई थी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal