नई दिल्ली : दिल्ली में आग का कहर जारी है। नारायणा इलाके में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। यह आग गिफ्ट आइटम, परफ्यूम इत्यादि की फैक्ट्री में लगी है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की करीब 29 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। खबर लिखने तक फैक्ट्री में आग बुझाने का काम जारी है। दमकल व पुलिस के अनुसार गुरुवार सुबह करीब 7.10 बजे सूचना मिली कि नारायणा फेज वन स्थित एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई है। सूचना के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस व दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच गईं लेकिन आग इतनी तेज थी कि काबू पाने के लिए करीब 29 से अधिक अग्निशमन की गाड़ियों को बुलाना पड़ा। आग के कारण फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान खाक हो गया है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। गनीमत रही कि आग में कोई हताहत नहीं हुआ है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal