कहा, जिस तरह लादेन को अमेरिका ने घुसकर मारा, वैसा ही भारत करे नजारा
– राघवेंद्र प्रताप सिंह
लखनऊ : आतंकवादी हमले में मारे गए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद शुक्रवार को विधानसभा की बैठक स्थगित होने के बाद नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि पूरा देश एक साथ सरकार के साथ खड़ा है। दुख की इस घड़ी में हमसब शहिद परिवार के साथ हैं। सरकार को हमारा पूरा समर्थन है, सरकार को जो भी कार्यवाही करनी हो करे, हम साथ हैं लेकिन सरकार कार्यवाही करे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सुधरने वाला देश नहीं है। युद्ध से भी ज्यादे हमारे सैनिक मारे गए हैं। देश अब और सैनिकों की सहादत नहीं देखना चाहता। ये कायराना हरकत है जिसका माकूल जवाब दिया जाना चाहिए। जिस तरह ओसामा बिन लादेन को अमेरिका ने घुस कर मारा, उसी तरह अजहर मसूद व अन्य आतंकवादियों को भारत घुस कर मारे। रामगोविंद चैधरी ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर को भी अब अपने कब्जे में लेना चाहिए। सरकार हर हाल में कार्यवाही कर देश को अब कार्रवाई का इंतजार है। मैं संसदीय कार्य मंत्री व अध्यक्ष को बधाई देता हूँ जिन्होंने मेरे प्रस्ताव को स्वीकार किया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal