जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद देश की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने बड़ी कार्रवाई की है. यूपी एटीएस ने देवबंद से कुछ आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इसमें जैश ए मोहम्मद का आतंकी शाहनवाज अहमद तेली भी शामिल है, जो कि कश्मीर के कुलगाम का रहने वाला है.
बताया जा रहा है कि शाहनवाज अहमद का काम नए आतंकियों की भर्ती कराना था. वह पिछले काफी समय से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक्टिव था. इस मसले पर यूपी एटीएस प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी, जिसमें इस पूरे मॉड्यूल का खुलासा किया जाएगा.
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकी हमला हुआ था. ये हमला जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ने किया था, जिसमें भारत के 40 जवान शहीद हुए थे. जिस आतंकी ने हमला किया वह जम्मू-कश्मीर का ही रहने वाला आदिल अहमद डार था.
आपको बता दें कि यूपी एटीएस इससे पहले भी कई आतंकियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इससे पहले यूपी एटीएस ने ISIS के तर्ज पर बनाए जा रहे मॉड्यूल का भांडा फोड़ किया था.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal