गाजियाबाद के लोनी में दो बच्चों के शव नाले में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। जिसके बाद लोगों ने शवों को सड़क पर रखकर हंगामा करना शुरू कर दिया। परिजनों के साथ सैकड़ों लोगों ने एनएच 709 दिल्ली-सहारनपुर रोड को बाधित कर दिया। मौके पर एसपी देहात एवं स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर भी पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि बच्चों की हत्या की गई है और वे इस मामले में जांच की मांग कर रहे हैं। शवों की पहचान 6 साल के सौरभ और 5 साल की बच्ची लक्ष्मी के रूप में की गई है।
दोनों 18 फरवरी(सोमवार) की शाम अचानक घर से गायब हो गए थे। जिसके बाद दोनों बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी संबंधित थाने में दर्ज कराई गई थी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal