लखनऊ : राज बब्बर ने कहा कि पीएम मोदी जो कर रहे हैं वह तो आरएसएस का हिंदुत्व है। हमारे यहां तो कन्यापूजन होता है, यह लोग नई पूजा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल प्रयागराज में सफाई कर्मियों को सम्मानित करने के साथ उनके पांव धोने की जहां सभी जगह सराहना हो रही है, वहीं पीएम मोदी के इस कार्य पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर की राय जुदा है। राज बब्बर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफाईकर्मियों का सम्मान करने पर तंज कसा है।पीएम नरेंद्र मोदी के सफाईकर्मियों के पांव धोने पर कांग्रेस नेता राज बब्बर काफी नाराज हैं। राज बब्बर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफाईकर्मियों के पांव धोए जाने पर कहा कि यह परम्परा पुरानी है, कन्याओं का पूजन होता है। आरएसएस के इशारे पर भाजपा के लोग नई-नई पूजा निकाल रहे हैं। अब तो सोशल मीडिया पर उनका मजाक भी उड़ना शुरू हो चुका है। इससे तो अच्छा होता कि प्रधानमंत्री उन लोगों के लिए अच्छे कपड़े दे देते।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal