नई दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने भारतीय वायुसेना द्वारा मंगलवार को तड़के एलओेसी को पार कर जैश के ठिकानों को तबाह किये जाने की कार्रवाई की तारीफ की है। पूर्व भारतीय विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘लड़ाकों ने सच में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, सुधर जाओ वरना सुधार देंगे। एयर स्ट्राइक।’ वहीं, सहवाग के साथी और भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जय हिंद, इंडिया एयर स्ट्राइक, एक बार फिर से एयर स्ट्राइक।’
उल्लेखनीय है कि भारतीय वायुसेना ने एलओेसी को पार कर 12 मिराज विमानों की मदद से जैश के ठिकानों को तबाह कर दिया। जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने 1000 किलो बम गिराए हैं। इस कार्रवाई में भारत ने अपने लड़ाकू विमान मिराज का इस्तेमाल किया है। 21 मिनट तक एयरफोर्स की ये सर्जिकल स्ट्राइक चली, इसमें जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैएबा, हिजबुल मुजाहिद्दीन के कैंप तबाह हुए हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal