फिल्म ‘फोटोग्राफ’ को लेकर बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच नवाजुद्दीन की एक वीडियो सोशल मीडिया पर बार-बार देखी जा रही है। वहीं वीडियो देखने के बाद फैंस काफी हैरान हैं। जिसमें एक फैन ने नवाज की जबरन गर्दन पकड़ सेल्फी लेने की कोशिश करता हुआ नजर आ रहा है। नवाजुद्दीन की यह वीडियो उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले की बताई जा रही है। 
वायरल हुई इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि नवाज फैंस के बीच फंसे हुए नजर आ रहे हैं। वहीं फैंस को निराश न करते हुए उनके साथ-साथ चल रहे हैं, लेकिन जैसे ही नवाज अपनी गाड़ी में बैठने के लिए जाते हैं तभी एक फैंन पीछे से नवाज की गर्दन पकड़ कर अपनी ओर खिंचता है। फैंस की इस हरकत से नवाज एक दम से शॉक्ड हो जाते हैं। तभी सुरक्षाकर्मियों की नजर उस लड़के पर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने लड़के को वहां से हटाया। इस पूरे वारदात की एक वीडियो को फिल्म क्रिटिक्स वीरल भिवानी ने अपने इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal