एक हाथी ने गांव में घुसकर 7 साल के बच्चे समेत तीन लोगों की कुलचलकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद हाथियों द्वारा अब तक कुचलकर मारे जाने वाले लोगों की संख्या 85 पहुंच गई है।

ताजा घटना ओडिशा के ढेंकनाल जिले के एक गांव में 65 साल का बुजुर्ग तालाब में नहाने जा रहा था तभी बौखलाए जंगली हाथी ने कुचलकर उसकी हत्या कर दी। बुजुर्ग दयानिधि साहू की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग -55 को जाम कर दिया और हाथियों का इंतजाम करने के साथ मृतक बुजुर्ग के परिवार को मुआवजा दिलाने की की मांग की।
जबकि 1 मार्च की दूसरी घटना पड़ोसी जिले में 80 साल का बुजुर्ग बाजार करने जा रहा था तभी हिंकस हो चुके एक हाथी ने उसपर हमला बोल दिया और उसे पटककर मारडाला। इसके अलावा एक और घटना में हाथियों का झुंड गांव में धान खाने घुसा तभी एक हाथी एक घर में घुसने की कोशिश की जिससे घर की दीवार गिर गई और घर में सो रहे 7 साल के बच्चे की मौत हो गई।
गर्मी आने पर बढ़ेंगी घटनाएं-
वन्यजीवों के जानकारों अनुसार जैसे -जैसे मौसम का तापमान बढ़ेगा वैसे ही हाथी द्वारा लोगों को कुचलने की घटनाएं भी बढ़ सकती हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal