नई दिल्ली : दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने रविवार को बाबरपुर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास मजबूत नेतृत्व है और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए दीक्षित ने कहा कि कांग्रेस पर दिल्ली को बचाने और बनाने की भारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 15 वर्ष के शासन काल में मिलजुल कर दिल्ली को एक विश्व स्तरीय शहर बनाया था, मगर पिछले चार साल से आम आदमी पार्टी के शासन काल में दिल्लीवासियों का जीवन स्तर दयनीय स्थिति में पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में परिवहन, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, कानून व्यवस्था बदहाल है।
केजरीवाल द्वारा विज्ञापनों पर खर्च किए गए पैसे को फिजूल खर्च करार देते हुए दीक्षित ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता को धोखा दे रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता का पैसा सरकार अपनी पार्टी के प्रचार-प्रसार में खर्च कर रही है। दीक्षित ने कहा कि बड़ी-बड़ी बातें करने वाले मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल केवल जनता से वसूले गए टैक्स का पैसा अपने स्वयं के प्रचार एवं स्वार्थ सिद्धि के लिए अखबारों में बड़े-बड़े विज्ञापन एवं सड़कों पर कियोस्क और होर्डिंग लगाकर बेदर्दी से खर्च कर रहे हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal