अमेरिका में एक चीनी छात्र की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में एक व्यक्ति को शुक्रवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. अभियोजकों के अनुसार सदर्न कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग के छात्र शिनरान जी पर 24 जुलाई 2014 को तीन युवकों और 16 वर्षीय एक लड़की ने बेसबॉल के बल्ले से हमला किया था और उसके साथ लूटपाट करने की कोशिश की थी.

अभियोजकों ने कहा कि 24 वर्षीय जी पर इसलिए हमला किया गया क्योंकि वह चीनी था और हमलावर उससे लूटपाट करना चाहते थे.
इस मामले में अल्बर्ट ओचाओ (22) को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. अल्बर्ट के अलावा मामले में किशोरी समेत दो अन्य आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा पहले ही सुनाई जा चुकी है. चौथे आरोपी को 15 वर्ष कारावास की सजा दी गई है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal