होठों पर लगी लिपस्टिक कभी कभी दांतों पर भी लग जाती है. आपसे भी हुआ होगा ऐसा ही. बहुत बार ऐसा हो जाता है और आप उसे मिटाना भी भूल जाते हैं. होठों को सुन्दर बनाने के लिए आप बहुत कुछ करती हैं लेकिन अगर होठो से लिपिस्टिक दांतों पर लग जाती है तो आपको भी शर्मिंदा होना पड़ता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएँगे जिनकी मदद से आप अपने दांतों से लिपिस्टिकको दूर रख सकती है, तो आइये जानते है इस बारे में. तो जब भी लिपस्टिक लगाएं तो इन तरीकों को भी अपनाएं.
* यूज करें टिश्यू पेपर
सबसे पुराना तरीका है ये दांतों से लिपस्टिक के दाग हटाने का. दोनों के होंठों के बीच टिश्यू पेपर रखें और होठों को दबायें. इससे स्मजीनेस भी दूर हो जाएगा और ऐक्स्ट्रा लिपस्टिक भी.
* लिप ब्रश का करें इस्तेमाल
लिप ब्रश से लिपस्टिक लगाने के दो फायदे हैं. इससे दांतों पर लिपस्टिक नहीं लगती और लिपस्टिक भी एक समान होठों पर लगती है.
* लिप लाइनर लगाना न भूलें
लिपस्टिक लगाने से पहले लिपलाइनर जरूर लगायें. इससे लिपस्टिक बाहर नहीं फैलती और दांतों पर भी नहीं लगती. आपके होंठ भी खिले खिले नजर आते हैं.
* लिप बाम लगाना न भूलें
लिपस्टिक लगाने से पहले लिप बाम लगाना न भूलें. इससे होठों पर अच्छे से लिपस्टिक लगेगी.
* मैट लिपस्टिक लगायें
मैट लिपस्टिक से दांतों पर लिपस्टिक नहीं लगती क्योंकि मैट लिपस्टिक में ग्लॉस नहीं होता है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal