गांधीनगर : पाटीदार नेता हार्दिक पटेल मंगलवार को गुजरात में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी एवं सोनिया गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुए। पत्रकारों ने कांग्रेस अध्यक्ष से पूछा कि क्या हार्दिक पटेल को कांग्रेस टिकट देगी। इस पर राहुल ने कहा कि पटेल चुनाव जीतने जा रहे हैं। पटेल ने राहुल गांधी की जमकर प्रशंसा की और कहा कि वे उनकी ईमानदारी से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इससे पहले, हार्दिक पटेल ने रविवार को भी कहा था कि वह कांग्रेस पार्टी में सदस्यता लेने जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा था कि वह देश और समाज की सेवा करना चाहते हैं। इसलिए वह कांग्रेस पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal