लखनऊ : विशेष सचिव, सहकारिता, यूपी मो.जुनैद ने कहा कि आईसीसीएमआरटी द्वारा छात्रों को प्रबंधन कुशलता का ज्ञान देने के साथ उनके बहुमुखी व्यक्तित्व, विकास हेतु प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस पर ‘द्रोण’, एमबीए फ्रेशर्स कार्यक्रम ‘आगाज़’, अंतर्संस्थागत कार्यक्रम ‘परवाज़’ तथा फेयरवेल सम्बंधी ‘लम्हें’ इत्यादि शैक्षणिक/सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने आईसीसीएमआरटी में आयोजित वार्षिकोत्सव ‘परवाज़-2019’ कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक, संकाय सदस्यों, अधिकारियों, कर्मचारियों तथा छात्रों को इस मेगा इवेंट के आयोजन की सफलता हेतु शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर आईसीसीएमआरटी के निदेशक राजीव यादव ने बताया कि आईसीसीएमआरटी द्वारा दो दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘परवाज़-2019’ 12 एवं 13 मार्च को संस्थान कैम्पस में आयोजित किया जा रहा है जिसमें लखनऊ स्थित विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं, बी-स्कूल्स एवं विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राएं विभिन्न शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेलकूद एवं आफ-स्टेज सम्बन्धी प्रतिस्पर्धात्मक प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। इसका पुरस्कार वितरण समारोह 13 मार्च को संस्थान में आयोजित किया जाएगा जिसमें डाॅ.प्रभात कुमार (कृषि उत्पादन आयुक्त, यूपी, अध्यक्ष आईसीसीएमआरटी) मुख्य अतिथि होंगेे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एमवीएस रामी रेड्डी (प्रमुख सचिव सहकारिता, यूपी) द्वारा की जाएगी। नियाम के महानिदेशक डाॅ.पी.चन्द्रशेकरा ‘गेस्ट आफ आनर‘ होंगे एवं सुशील कुमार मौर्य (विशेष सचिव, सहकारिता, यूपी) कार्यक्रम में ‘विशिष्ट अतिथि होंगेे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal