Goodwill : बरेली पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का किया पर्दाफाश

बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए जनपद बरेली में एक कार्य योजना प्रभावी की गई। नगर क्षेत्रों के थानों का पर्यवेक्षण अभिनंदन सिंह आईपीएस पुलिस अधीक्षक नगर एवं किला सर्किल के थानों के कार्य का संचालन सीमा यादव क्षेत्राधिकारी द्वितीय को सौंपा गया। इस कार्य को सही से अंजाम देने के लिए इसका संचालन किला सर्किल की क्षेत्राधिकारी द्वितीय सीमा यादव द्वारा सुरक्षित की गई और एक टीम गठित की गई। दिनांक 15 मार्च को लगाई गई इस टीम को सूचना मिली कि ऑटो लिफ्टर प्रमुख अपने एक साथी के साथ चोरी की गई मोटरसाइकिल को उनके वास्तविक रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट को हटाकर दूसरी फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर की प्लेट लगाकर शमशान भूमि मार्ग से होकर नगर क्षेत्र में बेचने के लिए आने वाले हैं पुलिस टीम मुखविर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए गौशाला के सामने दो व्यक्तियों को मोटरसाइकिल सहित दो देशी तमंचे 315 बोर मय 338 चौकों के साथ पकड़ लिया। जिनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल पाई गई।

इस संबंध में मुकदमा पंजीकृत हुआ है। आपको बता दें यह गैंग बहुत ही शातिर है और गैंग प्रमुख अपने सदस्यों के साथ मिलकर एक मास्टर चाबी हमेशा अपने पास रखता है और ऐसे स्थानों को चिन्हित कर लेता है जहाँ शाम को भीड़ भाड़ होती है और अधिक वाहन खड़े होते हैं ऐसे स्थान से मोटरसाइकिल चोरी करके अपने साथी जिसका नाम मुकेश है और वह मोटर मकैनिक भी है उसे मोटरसाइकिल दे देता है। मुकेश मोटरसाइकिल 500 से 8000 रुपये तक में बेच देता है और धनराशि से अपना हिस्सा निकाल कर बाकी रकम गैंग प्रमुख और सदस्यों में बांट दी जाती है और जो गाड़ियां नहीं बिक पाती है उनको काट दिया जाता है और उनके पार्ट्स पुरानी गाड़ियों में लगा कर बेच दिए जाते हैं। मोटरसाइकिल की पहचान ना हो इसके लिए अपने साथी बाबू के माध्यम से इमरान निवासी निगोही जनपद शाहजहांपुर को भेज दिया जाता है।

पुलिस टीम ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें अनमोल गोस्वामी पुत्र राकेश उपाध्याय उर्फ जावेद निवासी संजय नगर थाना बारादरी जनपद बरेली व सचिन सैनी पुत्र संजय सैनी निवासी बस्ती थाना सीबीगंज जनपद बरेली व बाबू गिरी पुत्र शिवगिरी निवासी गोसाई गोटिया थाना बारादरी जनपद बरेली व मुकेश पुत्र जगमोहन लाल शर्मा निवासी मथुरापुर थाना सीबीगंज जनपद बरेली व मोहित उर्फ मोटू पुत्र हेतराम निवासी सहसवान टोला पुराना शहर थाना बारादरी जनपद बरेली को गिरफ्तार किया गया है। अभी एक अभियुक्त फरार बताया जा रहा है जिसका नाम इमरान खान पुत्र मोहम्मद खान निवासी ऊन कला थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर है। अभियुक्तों के पास से 8 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं जिसमें हीरो होंडा स्प्लेंडर काली नंबर यूपी 25 सी 4853 व पैशन प्रो काली नंबर यूपी 25 ए वाई 7203 व पैशन प्रो काली लाल यूपी 25 बी ई 9429 व हीरो होंडा स्प्लेंडर काली नंबर यूपी 25 ए के 3747 व हीरो होंडा स्प्लेंडर काली नंबर यूपी 25 ए पी 2819 व बजाज पल्सर बैंगनी कलर नंबर एचआर 29 के 9247 व सीडी डॉन काली नंबर यूपी 25 ए ए 5520 व हीरो होंडा स्प्लेंडर नंबर यूपी 24 पी 4852 आदि गाड़ियां बरामद की गई हैं।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक डी सी शर्मा थाना किला बरेली के साथ वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह व उपनिरीक्षक विकास यादव कांस्टेबल 966 कमल सिंह कांस्टेबल 1197 इदरीश कांस्टेबल 2174 मनीष मलिक कांस्टेबल 22 प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे। प्रभारी निरीक्षक डीसी शर्मा को अभी थाना किला का चार्ज लिए ज्यादा समय नहीं हुआ है इतने बड़े खुलासे के बाद प्रभारी निरीक्षक डीसी शर्मा के इस बड़े खुलासे की बड़ी सराहना देखने को मिली है। पुलिस टीम ने प्रभारी निरीक्षक के निगरानी में इस सराहनीय कार्य को अंजाम दिया गया और इस कार्य को पुलिस के गुड वर्क के रूप में देखा जा रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com