अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का मानना है कि न्यूजीलैंड की मस्जिदों में हुआ नरसंहार यह नहीं दर्शाता कि विश्व में श्वेत राष्ट्रवाद एक बढ़ती समस्या है। ट्रम्प ने शुक्रवार को ओवल कार्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे वास्तव में ऐसा नहीं लगता। मुझे लगता है कि यह लोगों का एक छोटा समूह है।’’
उल्लेखनीय है कि क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में हुए हमलों में कम से कम 49 लोगों की मौत हुई है। बंदूकधारी की पहचान एक आस्ट्रेलियाई श्वेत राष्ट्रवादी के रूप में की गई है जिसने हमले का ऑनलाइन सीधा प्रसारण किया था।
ऐसा बताया जा रहा है कि हमलावर ने हमले से पहले एक बड़ा घोषणापत्र भी ऑनलाइन पोस्ट किया था जिसमें उसने ट्रम्प को ‘‘नई श्वेत पहचान एवं साझा मकसद का चिह्न करार दिया था’’।
ट्रम्प से जब यह पूछा गया कि क्या उन्होंने घोषणापत्र पढ़ा है, उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इसे नहीं पढ़ा।’’
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal