लखनऊ : राजधानी के गोसाईगंज में कोयला कारोबारी के फ्लैट में हुई एक करोड़ 85 लाख रुपये की लूट मामले में पुलिस ने रिमांड पर लिए गए आरोपी मधुकर मिश्रा व सिपाही प्रदीप भदौरिया से पूछताछ कर 13 लाख रुपये बरामदगी की है। रविवार को लूटकांड के आरोपियों को आमने-सामने लाकर पुलिस फिर से पूछताछ करेगी। गौरतलब है कि नौ मार्च की सुबह गोसाईगंज के ओमेक्स अपार्टमेंट में रहने वाले सुल्तानपुर के कोयला कारोबारी अंकित अग्रहरि के फ्लैट पर तीन करोड़ रुपये ब्लैकमनी रखी होने की सूचना पर वहां पहुंचे पुलिसकर्मियों ने एक करोड़ 85 लाख रुपये लूट लिए थे। वारदात के बाद जमकर हंगामा हुआ था।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व बसपा सुप्रीमो मायावती ने तो प्रदेश के वर्तमान डीजीपी को हटाने तक की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की थी। घटना में में अब तक चार गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। जबकि एक अन्य आरोपी मधुकर मिश्रा ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। इस घटना से यूपी पुलिस की कार्यशैली व रवैये पर जमकर सवाल उठे थे। जिस पर डीजीपी ओमप्रकाश सिंह ने कहा था कि जांच के बाद मामले में शामिल पुलिसकर्मियों को विभाग से बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal