पटना : पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट का नाम बदले जाने के बाद से ही विपक्ष के नेता लगातार इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं। पीएम मोदी की आलोचना करते हुए बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने एक विवादित बयान दिया है। राबड़ी देवी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘रामायण गवाह है। रावण आया था-साधु बनकर, मारीच आया था-हिरण बनकर, कालनेमि आया था-ऋषि बनकर, अब चोर आया है ‘चौकीदार’ बनकर।
राबड़ी देवी के अलावा उनके बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कटाक्ष किया है। तेजस्वी ने सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी पर पत्रकारों और प्रेस से संवाद नहीं करने का आरोप लगाया है। प्रधानमंत्री के एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए तेजस्वी ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री जी, अगर देश के प्रधानमंत्री स्वतंत्र पत्रकारों और प्रेस से संवाद नहीं करेंगे तो लोकतंत्र कैसे मजबूत होगा? अधिकांश निरपेक्ष पत्रकारों की शिकायत है कि आपने विगत 5 वर्षों में एक भी संवाददाता सम्मेलन नहीं कर स्वतंत्र सवालों का सामना ही नहीं किया है। उनकी शिकायत दूर होनी चाहिए।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal