कर्नाटक के धारवाड़ जिले में पांच दिन पहले जमींदोज हुई एक निर्माणाधीन इमारत के मलबे से लाशों को निकालने का काम अब भी जारी है। हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसा कुमारेश्वर नगर में 19 मार्च को हुआ था।

राहत और बचाव कार्य में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम लगी हुई है। कर्नाटक सरकार ने शनिवार को इस मामले में लापरवाही के लिए सात निगम अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। पुलिस ने इस निर्माणाधीन चार मंजिली इमारत के मालिकों और इंजीनियर समेत पांच के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal