प्रयागराज : इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र का लोकसभा प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहली बार नगर में पहुंची प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री डाॅ. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि मेरा ही नहीं, पीएम मोदी के पांच वर्ष और सीएम योगी के दो वर्ष के कार्यकाल तथा दिव्य एवं भव्य कुम्भ के सफल आयोजन का जनता स्वागत कर रही है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि जनता एवं कार्यकर्ताओं के आशीर्वाद से विजयश्री प्राप्त कर जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने में अपनी सहभागिता देती रहूंगी। भाजपा प्रत्याशी डॉ.रीता बहुगुणा जोशी का शनिवार को शांतिपुरम फाफामऊ से लेकर बालसन पर महर्षि भारद्वाज तक कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत गया। वह भारद्वाज पार्क पहुंची जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर जीत का आशीर्वाद मांगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal