मीरजापुर : भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल की ओर से नगर के अनगढ़ रोड स्थित भोला गार्डेन में रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री व एनडीए गठबंधन की मीरजापुर लोकसभा प्रत्याशी (अद एस) अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मीरजापुर के सर्वांगीण विकास के लिए पांच वर्ष के संसदीय कार्यकाल में हर संभव प्रयास किया और जनता भी मेरे द्वारा कराए गए कार्यों को भली-भांति जानती है। कहा, होली सभी प्रकार के भेद-भाव मिटाकर सबको एक सूत्र में बांधने का त्योहार है।
भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा कि उमंग उत्साह के त्योहार होली पर सभी जाति-बिरादरी के लोग एक रंग में रंग जाते हैं। भारतीय समाज एक रंग में रंग जाता है। समारोह की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी व संचालन नगर महामंत्री श्याम सिंह, आनन्द सिंह ने किया। इसके पूर्व कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ भेंटकर व माल्यार्पण कर अनुप्रिया पटेल का जोरदार स्वागत किया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal