जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेताओं में शुमार सैयद अली शाह गिलानी पर आयकर विभाग (Income Tax Department) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली की महंगी संपत्ति को सीज कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को दिल्ली के मालवीय नगर के खिड़की एक्सटेंशन स्थित प्रॉपर्टी को सीज कर दिया है। सैयद अली शाह गिलानी द्वारा 3.62 करोड़ रुपए का बकाया नहीं चुकाने पर आयकर विभाग ने ये कार्रवाई की है। गिलानी का ये घर राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके मालवीय नगर में है। इस संबंध में 29 मार्च को गिलानी के खिलाफ कार्रवाई का आदेश जारी किया गया था। इस आवास में गिलानी के दामाद की भी हिस्सेदारी बताई जा रही है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal