बाराबंकी : जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1 से 15 अप्रैल तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। पखवाड़े की शुरुआत शपथ ग्रहण समारोह के साथ हुई। सीएमओ कार्यलय समेंत जिले के सभी सीएचसी पर साफ – सफाई के प्रति शपथ समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान साफ सफाई के जरिए वैक्टर जनित एवं संक्रामक एवं अन्य बीमारियों से बचाव के गुर सिखाए गये। उक्त जानकारी देते हुए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा राजाराम सिंह ने बताया कि पखवाड़े के पहले दिन सीएमओ रमेश चंद्र के नेतृत्व में कार्यलय परिसर में शपथ ग्रहण का आयोजन हुआ। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल लोगों को शपथ दिलाकर स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। इसके साथ ही जिले के सभी सीएचसी आधीक्षक के नेतृत्व में साफ-सफाई प्रति लोग में जागरूकता लाने के लिए शपथ दिलायी गई।
उन्होंने बताया कि इस पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य महकमा समेंत गैर सरकारी विभागों में नगर पालिका, नगर पंचायत, वन विभाग, बीएसए, डीपीआरओ विभाग को स्वच्छता पखवाड़ा में शामिल होने के लिए पत्र भेज दिया गया है। आगे बाताया कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलो में रैली निकालकर साफ- सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा। वहीं पखवाड़े में वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण का कार्य किया जायेगा। पखवाड़ा के नोडल अधिकारी ने बताया कि पखवाड़े के संबंध में 17 अप्रैल तक राज्य स्तर पर रिपोर्ट भेजी जायेगी। पखवाड़े के अंतिम दिन का काम विशिष्ट दिखेगा उन चिकित्सों को पुरस्कार भी दिया जाएगा। विभाग का मानना है कि मानसून से पहले आयोजित हो रहा है। यह पकवाड़ा इंसेफेलाइटिस की रोकथाम में भी मददगार होगा। मुख्य चिकित्साधिकारी ने डॉ रमेश चंद्र ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के दौरान चिकित्सा इकाई आशा और आंगनवाड़ी के माध्यम से हम समुदाय को जोड़ने का प्रयास करेंगे व्यवहार में साफ सफाई को अपने से निश्चित तौर पर ना केवल सामान बीमारियों पर अंकुश लगेगा एक जैसी बीमारियों को दूर भगाने में सफल होंगे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal