राजधानी लखनऊ के चिनहट क्षेत्र की घटना
लखनऊ : चिनहट इलाके में बुधवार को दिनदहाड़े लेखपाल और नायब तहसीलदार के सामने पुजारी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जल्द ही खुलासा करने के लिए टीम को लगाया है। चिनहट थानाक्षेत्र स्थित सरायशेख के नंदपुर गांव में रहने वाले पुजारी दिनेशानंद का इलाके के भूमाफिया राकेश यादव और सुशील यादव से जमीन का विवाद चल रहा है। बुधवार को जमीन की नपाई के दौरान भूमाफिया भाइयों ने लेखपाल और नायब तहसीलदार के सामने पुजारी दिनेशानंद की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी।फायरिंग में पुजारी का चालक राम सुमिरन भी घायल हो गया है। वहीं, इस घटना से पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया। सूचना पाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी भी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और तहकीकात की। उन्होंने बताया कि जमीन के विवाद को लेकर पुजारी की गोली मारकर हत्या की गयी है। जल्द ही हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal