बठिंडा-वाराणसी के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आज से

नई दिल्ली : उत्तर रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए रविवार से बठिंडा और वाराणसी के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुरू करेगा। यह बठिंडा से प्रत्येक रविवार को जबकि वाराणसी से प्रत्येक सोमवार को चलेगी। उत्तर रेलवे के अनुसार, रेलगाड़ी संख्या 04498 बठिंडा-वाराणसी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन सात अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक रविवार को रात्रि 08.50 बजे बठिंडा से चलकर अगले दिन सांय 07.20 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04497 वाराणसी-बठिंडा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन आठ अप्रैल से एक जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को रात्रि 09.20 बजे वाराणसी से प्रस्थान करके अगले दिन सांय सात बजे बठिंडा पहुंचेगी।
एक वातानुकूलित थ्री टीयर, चार द्वितीय श्रेणी शयनयान और चार जनरल द्वितीय श्रेणी एवं दो दिव्यांग अनुकूल के डिब्बों वाली यह ट्रेन रास्ते में रामपुरा फूल, बरनाला, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला छावनी, जगाधरी, सहारनपुर, रूड़की, लक्सर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ और सुलतानपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com