रायपुर : केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्रमश: 11 और 12 अप्रैल को छत्तीसगढ के दौरे पर यहां आ रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह 11 अप्रैल को विशेष विमान से दिल्ली एयरपोर्ट से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर सुबह 11.30 पर पहुंचेंगे। फिर वहीं से हेलिकॉप्टर से विभिन्न जगहों पर आयोजित जनसभाओं के लिए निकल जाएंगे। एक दिवसीय दौरे पर राजनाथ सिंह महासमुंद के बसना, धमतरी के नगरी और फिर दुर्ग के वैशाली नगर में सभाएं करेंगे। शाम 6 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 अप्रैल को हेलिकॉप्टर से सीधा अंबिकापुर पहुंचेंगे। अंबिकापुर, जांजगीर चांपा, बिलासपुर, अभनपुर में भाजपा के लिए वोट मांगेंगे। योगी आदित्यनाथ राम मंदिर के मुद्दे समेत प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं का हवाला देकर वोट के लिए अपील कर सकते हैं। फिर देर शाम रायपुर एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal