अफगानिस्तान के समनगन प्रांत में मंगलवार एक कोयला खदान के धंस जाने से छह खनिकों की मौत हो गई और कई अन्य खनिक मजदूर घायल हो गए. जिला गवर्नर अहमद अली हसानी ने बताया कि दारा-ए-सूफ पयान जिले में स्थित एक कोयला खदान में कामगारों का एक समूह खनन कार्य में व्यस्त था, उसी दौरान खदान का एक हिस्सा धंस गया.
हसानी ने बताया कि जहां यह कोयला खदान धंसी हैं उस इलाके में मुख्य रूप से गरीब, तथा स्थानीय दिहाड़ी मजदूर रहते हैं. जिनके पास रहने के लिए कोई अन्य व्यवस्था भी नहीं है.
उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में खनिक बिना उचित उपकरण या सुरक्षा उपायों के ज्ञान के भी काम करते हैं. हसानी ने कहा कि इस हादसे की वजह जानने के लिए जांच शुरू कर दी गई है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal