मोदी सरकार की वजह से आरक्षित वर्ग के जीवन में सुधार : अनुप्रिया पटेल

मीरजापुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एनडीए सरकार ने अधिकांश परियोजनाएं समाज के निचले तबके को केन्द्र में रखकर बनाई और इन्हें बेहतर ढंग से लागू की। प्रधानमंत्री ने अनुसूचति जाति, जनजाति और पिछड़ों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए खुद इन परिजनाओं की मानीटरिंग की। शुक्रवार को ये बातें एनडीए गठबंधन की मीरजापुर लोकसभा उम्मीदवार व केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कही। वह लालगंज के बाबू उपरौध इंटर कालेज में भाजपा अनुसूचित मोर्चा विजय संकल्प महासम्मेलन को संबोधित कर रही थीं।

अनुप्रिया ने कहा कि अनुसूचित जाति के अंतर्गत आने वाले समाज के लोगों की रक्षा के लिए ही प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में अध्यादेश लाकर एससी-एसटी संसोधन बिल को पास कराया। एनडीए सरकार समाज के निचले तबके के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए कृत संकल्पित है। मीरजापुर जैसे पिछड़ा जिला में अनुसूचित वर्ग एवं आदिवासियों के लिए कई योजनाओं को मूर्तरूप दिया। प्रदेश के अन्य जिलों की अपेक्षा मीरजापुर में आरक्षित वर्ग को आवास अथवा शौचालय की सुविधाएं मुहैया कराई गई।
विजय संकल्प महासम्मेलन के दौरान भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अशोक वर्मा गोपर ने कहा कि अनूसूचित जाति, जनजाति के लोग भाजपा की केंद्र एवं प्रदेश सरकार में सुरक्षित हैं। केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सबसे ज्यादा चाहे प्रधानमंत्री आवास हो, उज्ज्वला गैस हो या आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य बीमा कार्ड हो, सभी योजनाओं का लाभ आरक्षित वर्ग के लोग अधिक से अधिक पा रहे हैं। जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा कि मोदी-योगी सरकार अनुसूचित समाज के कल्याण के लिए लगातार योजनाओं को संचालित कर लाभ पहुंचाया रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com