अयोध्या : रामनवमी के मौके पर धार्मिक नगरी अयोध्या में भगवान राम का प्राकट्य उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। घड़ी मैं जैसे ही 12:00 बजे वैसे ही घंटे घड़ियालों की मंगल ध्वनि के बीच रामलला का प्राकट्य हुआ। इस आयोजन में शामिल होने के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे हैं। ब्रह्म मुहूर्त से ही पवित्र सरयू नदी में स्नान का जो सिलसिला शुरू हुआ वह पूरे दिन चल रहा है और यह हर्ष और उल्लास देर रात तक जारी रहेगा। अयोध्या में श्रीरामजन्म भूमि, कनक भवन, श्रीराम वल्लभा कुंज, जानकी महल सहित अयोध्या के कई मंदिरों में आज रामनवमी का पर्व मनाया जा रहा है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal