नई दिल्ली : बाहरी उत्तरी जिले में समयपुर बादली के सिरसपुर इलाके में रविवार सुबह टायर और रबड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। इस पर स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की करीब 25 गाड़ियों ने काबू पाया। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग में लाखों रुपये का माल राख हो गया। बाहरी उत्तरी जिले के डीसीपी गौरव शर्मा का कहना है कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। शुरुआती जांच में शॉट सर्किट होने की आशंका जताई गई है। पुलिस और दमकल विभाग के अनुसार रविवार सुबह 7:34 बजे 500 गज के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी।गोदाम में टायर और रबड़ रखा हुआ था। दमकल विभाग को आग बुझाने में करीब साढ़े तीन घंटे का वक्त लगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal