मिर्जापुर : संविधान के निर्माता एवं वंचितों, गरीबों, पिछड़ों के मसीहा बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जयंती पर मिर्जापुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा, अपना दल (एस) एवं निषाद पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल ने रविवार को नगर के घूरहु पट्टी में बाबा साहब डॉ.भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कीं। इस अवसर पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर हमारे देश के ऑइकन और संविधान निर्माता हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ.अम्बेडकर जाति और अन्य पूर्वाग्रहों से मुक्त आधुनिक भारत के निर्माण के लिए आजीवन संघर्षरत रहें। बाबा साहब ऐसा समाज चाहते थे, जहां महिलाओं और कमजोर वर्गों को समान अधिकार प्राप्त हों। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह, नगर अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी, राजेश भारती, संजय यादव, नितिन विश्वकर्मा सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal