लखनऊ : बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने रविवार को संविधान के निर्माता एवं भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मायावती ने अपने ट्विटर पर लिखा, परमपूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयन्ती पर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित करती हूं। इस मौके पर देशवासियों व देश-दुनिया में फैले उनके करोड़ों अनुयाइयों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। समर्थकों से अपील है कि उनके आत्म-सम्मान व स्वाभिमान के मानवतावादी मूवमेन्ट के अधूरे कारवां को वोटों की शक्ति से मंजिल तक पहुंचाने का संकल्प लें। उन्होंने आगे लिखा कि एक व्यक्ति-एक वोट और हर वोट का एक समान मूल्य का अमूल्य संवैधानिक अधिकार देकर बाबा साहेब ने सदियों से शोषित-पीड़ित दलितों, पिछड़ों एवं धार्मिक अल्पसंख्यकों आदि को अपना कल्याण स्वंय करने के लिए सत्ता की चाबी प्राप्त करने का आह्वान किया, जिसे हमें पूरा करना है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal